सीतापुर, सितम्बर 19 -- महमूदाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा प्राथमिक विद्यालय पैगम्बरपुर में गुरूवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संगठन ने राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका किस्मत द्विवेदी को सम्मानित किया। उपस्थित गणमान्य लोगों ने भी शिक्षिका को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक आशा मौर्या ने कहा कि महमूदाबाद में शिक्षकों ने अपनी मेहनत से एक लकीर खींच दी है। विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने के साथ ही ग्रामीण परिवेश के बच्चों को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के मंच पर जगह मिल रही है। शिक्षकों के योगदान का यह क्षेत्र और समाज हमेशा ऋणी रहेगा। विधायक ने शिक्षिका किस्मत द्विवेदी को माल्यार्पण करने के साथ ही अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात संगठन की ओर से पैगम्बरपु...