सीतामढ़ी, जनवरी 23 -- सीतामढ़ी। जिले के विभिन्न प्रखंडों में 20 पैक्स के लिए हो रहे चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन रहा। इस दौरान सभी प्रखंड मुख्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। नामांकन को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रहीं। जिससे कहीं भी कोई अव्यवस्था नहीं दिखी। बेलसंड प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन कुल छह उम्मीदवारों ने अपने-अपने पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ भगवान झा ने बताया कि कंसार पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए रिजवाना खातून ने नामांकन किया। जबकि सदस्य पद के लिए ईदवी नंदन झा ने पर्चा भरा। वहीं डुमरा नुनौरा पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए पंकज कुमार सिंह और अशोक बैठा ने नामांक...