जमुई, जनवरी 23 -- चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड के आठ पैक्स में अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन 28 अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा भरा। पैक्स चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष आनंद ने बताया कि गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था। अंतिम दिन 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 4 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 24 अभ्यर्थी शामिल हैं। बोगी पैक्स से अध्यक्ष एवं प्रबंध समित सदस्य पद के लिए 2- 2 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा । बरमोरिया में अध्यक्ष के लिए 1 और सदस्य के लिए 7, रामचंद्रडीह में दोनों पदों के लिए 1-1 पर्चा भरा गया। सदस्य पद के लिए कल्याणपुर में 6, चौंफला में 5, सरोंन में 2 और घुटवे में 1 आवेदन आया। बामदह पैक्स में दूसरे दिन किसी भी पद पर नामा...