अररिया, जनवरी 23 -- अररिया, निज संवाददाता पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन गुरुवार को पर्चा भरने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।अररिया सदर प्रखंड के आठ पंचायत में होने वाले चुनाव को लेकर दो दिनों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 24 और सदस्य के लिए कुल 108 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। पोखरिया पंचायत में निवर्तमान पैक्स चेयरमैन के खिलाफ किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया।इसकी वजह से निवर्तमान पैक्स चेयरमैन फारूक निर्विरोध निर्वाचित होंगे।नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 29 जनवरी को उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा और छह फरवरी को सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जाएगा। निष्पक्ष मतदान कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज हो ग...