औरंगाबाद, जनवरी 10 -- दाउदनगर प्रखंड के सिंदुआर पैक्स के फदरपुर स्थित गोदाम से चोरों ने धान की चोरी को अंजाम दिया है। रात के समय चोर लगभग 40 से 50 बोरी धान का बोरा लेकर फरार हो गए। पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा ने थाना में आवेदन में बताया कि चोरी किए गए धान से जिसकी बाजार कीमत लगभग 65 हजार रुपये आंकी जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पैक्स प्रबंधन में हड़कंप मच गया। बताया कि गोदाम के बगल में लगा ट्रांसफार्मर चोरों के लिए सहारा बन गया। उसी के सहारे चोर करकट की छत पर चढ़े और वहां से गोदाम में बने बड़े आकार के वेंटिलेशन के जरिए अंदर प्रवेश कर गए। घटना के बाद पैक्स अध्यक्ष द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...