पूर्णिया, जनवरी 23 -- केनगर, एक संवाददाता।केनगर प्रखंड की सभी प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) को मजबूत और अधिक सक्रिय बनाने की दिशा में पहल की है। इसके तहत प्रखंड के सभी पैक्सों में सदस्यता सह जागरूकता अभियान और योजना आच्छादन अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को सहकारिता से जोड़ना, उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना और पैक्स के माध्यम से सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। इसी कड़ी में नगर पंचायत चम्पानगर के कोहवारा पैक्स गोदाम में कॉपरेटिव बैंक पूर्णिया के शाखा प्रबंधक अविनाश रंजन, केशियर राजकुमार यादव तथा केनगर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाने के उद्देश्य से कॉपरेटिव सोसाइटी बैंक में नए खाते...