मोतिहारी, जनवरी 8 -- चिरैया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी व रामपुर उतरी पैक्स के अध्यक्ष रामधनी यादव व उनके भाई पर हुए जानलेवा हमला का एक आरोपी बुधवार को गिरफ्तार हो गया है। जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना के महज दो दिन बाद ही चिरैया पुलिस ने हमलावर रामेश्वर राय को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पैक्स गोदाम की ओर जा रहे रामपुर उतरी पैक्स अध्यक्ष रामधनी यादव पर कुदाल से प्रहार कर घायल कर दिया था। साथ ही बीच बचाव करने गए उनके छोटे भाई को भी हमलावरों ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। मामले को लेकर घायल पैक्स अध्यक्ष के बयान पर एफ आई आर दर्ज कर पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि ...