खगडि़या, जनवरी 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर प्रखंड के पांच पैक्सों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए 11 व प्रबंध कार्यकारिणी के लिए 67 उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन कराया। बताया जा रहा है कि प्रखंड सभाकक्ष में अभ्यर्थियों से नामांकन का पर्चा लिया जा रहा था। बीसीओ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि रानी सकरपुरा व कोठिया पैक्स से एक एक अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। वहीं रहीमपुर मध्य से दो, उत्तर माड़र से दो महिला व दो पुरष अभ्यर्थी, भदास उत्तरी से तीन अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया है। वहीं प्रबंध कार्यकारणी के लिए रानी सकरपुरा से एससी में दो, अत्यंत पिछड़ा में दो, पिछड़ा वर्ग में एक, सामान्य में दो, कोठिया से पिछड़ा वर्ग में एक, सामान्य में...