बिहारशरीफ, जून 18 -- पैक्स अध्यक्ष को मिली जान मारने की धमकी चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड की एकरामा पंचायत के कैमरा गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष को घर पर आकर गाली गलौज करने और जान मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। भयभीत पैक्स अध्यक्ष पिंकू कुमार सिंह ने अरियरी थाना में आवेदन देकर न्याय की फरियाद लगायी है। तीन नामजद समेत पांच लोगों को अभियुक्त बनाया है। दिये गये आवेदन में पैक्स अध्यक्ष ने कहा है कि वे अपने दालान में बैठे थे। तभी, गांव के ही कुछ लोग हरवे हथियार के साथ आये और गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तो बदमाश भाग निकले। इधर, थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...