पटना, सितम्बर 10 -- अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर बुधवार को सभी जिला एवं प्रखंड कार्यालयों में एक साथ स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में वरीय चिकित्सकों की टीम ने पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक, पैक्स सदस्यों के अलावा आम जनता के स्वास्थ्य की जांच की। उन्हें आवश्यक चिकित्सा सलाह के साथ निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। मधुमेह, रक्तचाप, नेत्र रोग, त्वचा रोग और सामान्य शारीरिक जांच के अलावा स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सुझाव दिये गए। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जन-जागरूकता में वृद्धि होगी। समय पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...