मोतिहारी, मई 29 -- सुगौली। निज प्रतिनिधि पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जांच के दौरान पंजिअरवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष,होमगार्ड जवान सहित चार व्यक्तियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। साथ ही विभन्नि स्थानों पर छापेमारी कर अलग-अलग मामलों में चार को गिरफ्तार किया। शराब के नशे में गिरफ्तार लोगों में पंजिअरवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष लालबाबू यादव, रवींद्र पासवान, जाकिर मियां,रहिम मियां शामिल हैं। पंजिअरवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष को दुसरी बार शराब के नशे में गिरफ्तार होने की बात बतायी जाती है। वहीं रवींद्र पासवान होमगार्ड का जवान है। वहीं अन्य गिरफ्तार आरोपियों में मझौलिया निवासी पवन कुमार,अक्षय कुमार,इन्द्र सेवक कुमार व सुगांव निवासी फेंकू राम शामिल हैं। पुलिस के द्वारा लगातार शराब तस्करों व शराबियों पर कार्रवाई से क्षेत्रों में हड़...