औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वराज पार्टी कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं और किसानों ने पैक्सों द्वारा निर्धारित मूल्य पर धान अधिप्राप्ति नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया। बैठक की अध्यक्षता स्वराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कुमुद रंजन ने की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रखंड के सभी पैक्स किसानों से 17 से 18 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रहे हैं, जबकि सरकार ने 2369 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है। किसानों ने यह भी कहा कि खरीदे गए धान की प्राप्ति रसीद नहीं दी जा रही है और किसानों से एक क्विंटल के बजाय 1.10 क्विंटल धान लिया जा रहा है। शिकायत करने पर बीसीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे मिलीभगत की आशंका जताई गई। किसानों का कहना है कि पैक्सों पर वही कटौती और दबाव है जो ख...