बांका, जनवरी 17 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड के सभी पैक्सों की जांच का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को संयुक्त निबंधक अंकेक्षण मुकेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ अमरपुर पहुंचे तथा बिशनपुर एवं कोल बुजुर्ग पैक्स की जांच की। उन्होंने पैक्स में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया, पैक्स के कंप्यूटरीकरण, स्टॉक पंजी तथा पैक्स के नियमों के अनुपालन आदि की जांच की। उन्होंने रैयत एवं गैर रैयत किसानों से खरीदे गए धान एवं जमीन के लगान रसीद आदि की जांच की तथा पंचायत के किसानों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि पैक्स के नियमानुसार गैर रैयत किसानों के धान खरीद की अनुशंसा मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक से कराना होता है। दोनों पैक्सों में सारे कागजात दुरूस्त पाए गए। किसानों से पूछताछ कर उनका भौतिक सत्यापन भी किया ग...