सीतापुर, सितम्बर 23 -- पैंतेपुर। कस्बा पैंतेपुर में 15वें दुर्गा पूजन महोत्सव का शुभारंभ भव्य मनोहारी चूनर यात्रा से हुआ। यह चूनर यात्रा तथा हिमाचल प्रदेश से आई मां ज्वाला देवी की ज्योति स्थल से निकलकर कस्बे के प्रमुख मार्गों एवम मंदिरों से होती हुई पुन कार्यक्रम स्थल वापस लौटी। युवाओं ने चूनर यात्रा के दौरान जगह जगह डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। पूजन महोत्सव समिति द्वारा जगह जगह प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। चूनर यात्रा मूर्ति स्थापना स्थल से निकलकर श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, श्री जंगली नाथ मंदिर, भवानी नीम मंदिर होते हुए पुनः वापस लौटी। चूनर यात्रा में सबसे आगे सुभाष चंद्र बोस व्यायाम शाला के सदस्यों ने तलवार, भाला, लाठी युद्ध सहित कई अन्य करतब दिखाकर आम जन मानस को अचंभित किया। इस मौके पर आलोक गुप्त, आशीष शुक्ला, ज...