सतना, अक्टूबर 20 -- ट्रेन में सफर के दौरान अगर आप पैंट्री कार से खाना ऑर्डर करते हैं, तो यह खबर आपके रोंगटे खड़े कर देगी। रेलवे की खानपान व्यवस्था पर सवाल उठाती एक ऐसी घिनौनी हरकत कैमरे में कैद हुई है। एक कर्मचारी डस्टबिन में फेंकी गई जूठी डिस्पोजल प्लेटों को धोकर दोबारा इस्तेमाल के लिए तैयार कर रहा था। यह पूरा पर्दाफाश सतना के एक जागरूक यात्री रवि द्विवेदी ने किया। उन्होंने इस पूरी करतूत का वीडियो बनाया। यह घटना ट्रेन संख्या 16601 (अमृत भारत एक्सप्रेस) में हुई।डस्टबिन से सीधी वॉश बेसिन में पहुंचीं जूठी प्लेटें शहडोल में नौकरी करने वाले रवि द्विवेदी, कटनी से सतना आने के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस में सवार हुए थे। रिजर्वेशन न होने के कारण वे पैंट्री कार के पास खड़े थे। तभी उनकी नजर एक कर्मचारी पर पड़ी, जो डस्टबिन से जूठे डिस्पोजल बॉक्स और प्ल...