कानपुर, जनवरी 11 -- गजनेर थाना क्षेत्र के कठेठी गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग ने रविवार सुबह गांव के बाहर खेत में खड़े एक शीशम के पेड़ में फांसी लगा ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही उनके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ व छानबीन की। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कठेठी गांव के रहने वाले 70 साल के राम नारायण सैनीकिसानी करते थे। इधर कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे। इसके कारण वह काफी तनाव में रह रहे थे। रविवार सुबह वह घर से शौच जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद उन्होंने गांव के बाहर खेत में खड़े शशीम के पेड़ में फांसी लगा ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर से निकले लोगों ने रामनारायण का शव पेड़ में लटका देख कर उनके घर में सूचना दी। जानकारी मिलते ही...