बाराबंकी, दिसम्बर 28 -- बाराबंकी। घर में खड़ी कार को बिना बताए गए किशोर घर के बाहर कर रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसमें कार में बैठे दो सगे भाई गंभीर घायल हो गए। इस घटना से घर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने दोनों बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से डाक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जैदपुर थाना के ग्राम जरहरा निवासी निर्मल कुमार किसी काम से घर के बाहर थे। रविवार की सुबह करीब आठ बजे इनका बड़ा बेटा शशिकांत (16) घर में रखी कार की चाबी लेकर स्वयं ही कार को घर के बाहर करने लगा। उसका छोटा भाई श्लोक (12) भी कार में आकर बैठ गया। बताया जा रहा है कि सड़क पर कार आने के बाद इसी दौरान एक नील गाय कार के सामने आ गई। जिससे अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से तेजी से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना की जानकारी ...