भभुआ, जून 9 -- (पेज तीन) भगवानपुर। थाना क्षेत्र के ओरगांव गांव में जामुन के पेड़ से गिरकर एक बच्चा घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भगवानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। चिकित्सक प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिए। जानकारी मिली कि उसे सदर अस्पताल से भी चिकित्सक द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना में भगवानपुर के ओरगांव गांव निवासी मल्लू बिन्द का 10 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार घायल हुआ है। परिजनों ने बताया कि सोमवार को कृष्ण कुमार गांव के बगल में पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था। इस दौरान पेड़ की डाली से वह नीचे गिर पड़ा, जिससे दो दोनों हाथ की हड्डी टूट गई। जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। परिजन उसे लेकर बनारस चले गए। मुकाम देने जा रहा ग्रामीण हाद...