जहानाबाद, सितम्बर 16 -- देर शाम लौटने के क्रम में गांव के पास पेड़ की डाली में सिर टकरा गया बाइक सवार बारिश के कारण पेड़ सड़क पर काफी झूक गया था, बाइक चलाने के दौरान इसका आभास उसे नहीं हो सका हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज बाजार से अपने घर मिर्जापुर लौट रहे बाइक सवार एक अधेड़ व्यक्ति की सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गयी। मृतक की पहचान मिर्जापुर निवासी 55 वर्षीय मनोज पासवान के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि मनोज पासवान घर के लिए सामान की खरीदारी के लिए हुलासगंज गया था। देर शाम लौटने के क्रम में गांव के पास पेड़ की डाली में सिर टकरा गया। बारिश के कारण पेड़ सड़क पर काफी झूक गया था। बाइक चलाने के दौरान इसका आभास उसे नहीं हो सका। टक्कर के बाद मनोज उसी जगह बेहोश पड़ा था। जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उसे हुलासगंज...