सोनभद्र, जुलाई 8 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के नधिरा गांव में मंगलवार की सुबह घर से 200 मीटर दूर पेड़ से साड़ी के फंदे से लटकता किशोर का शव मिला। वह सोमवार की शाम घर से बछड़ा खोजने के लिए निकला था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव निवासी 16 वर्षीय पवन पुत्र रामस्वरूप टेकाम का शव मंगलवार की सुबह अमरूद के पेड़ से साड़ी के फंदे से लटकता ग्रामीणों ने देखा। परिजनों ने बताया कि वह सोमवार की शाम साढे़ सात बजे घर से बछ़ड़ा खोलने निकला था। काफी देर तक घर न लौटने पर उसकी तलाश शुरु की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह घर से लगभग 200 मीटर दूर अमरूद के पेड़ से साड़ी के फंदे से लटकता शव मिला। मृत किशोर की मां कुसुम देवी ने बताया कि उनके पति उड़ीसा काम करते हैं। मृतक तीन...