बाराबंकी, दिसम्बर 21 -- देवा शरीफ। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवारा गांव में रविवार को अपराह्न तीन बजे काटी गई पेड़ की डाल नीचे से गुजरे विद्युत तार पर गिर गई। जिससे विद्युत पोल टूट कर महिला पर गिर पड़ा। गंभीर घायल महिला को परिजनों ने आनन-फानन सीएचसी देवा पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतका के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्राम सिसवारा निवासी नैमिष उर्फ गुड्डू रविवार की दोपहर घर के पास ही लगी नीम के पेड़ की डाल काट रहा था। इस पेड़ के नीचे से विद्युत लाइन गुजरी है। पास ही उसकी चाची राधिका (40) पत्नी कन्हैया घर के पास ही बैठक कर सिलाई कर रही थी। इसी दौरान गुड्डू द्वारा काटी गई मोटी डाल विद्युत तार पर झटके से गिर पड़ी। जिससे राधिका के घर के पास लगा आरसीसी का विद्युत पोल टूट कर उसी पर...