प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नौढ़िया गांव निवासी राज कुमार सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। एक अक्तूबर को दोपहर में उसके परिवार के लोग बगैर बंटवारे के ठेकेदार को बुलाकर पेड़ कटवा रहे थे। उसने विरोध किया तो उन लोगों ने गालियां देते हुए डंडे से पीटा, उसको बचाने दौड़ी उसकी पत्नी रामकली को भी पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने रति राम, उसकी पत्नी कमला देवी, उसकी बेटी प्रीति तथा महदेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...