भदोही, दिसम्बर 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। भदोही-गोपीगंज मार्ग पर इन दिनों चौड़ीकरण का काम चल रहा है। जिला जेल के पास पेड़ काटने को लेकर वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि लकड़ी का बोटा हटने के बाद आवागमन चालू हो जा रहा था। विभागीय स्तर से इन दिनों सड़क की पटरी खनन के साथ ही चिन्हित पेड़ों को काटने का काम चल रहा है। लोक निर्माण विभाग व कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क का चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है। ऐसे में पूर्व में चिन्हित वृक्षों को काटा जा रहा है। शनिवार को जेल के पास पेड़ काटने का काम चल रहा था। पेड़ का मोटा डाल गिरने के पूर्व ही आवागमन पर रोक ला दी जा रही थी। हालांकि लकड़ी का बोटा आदि हटने के बाद फिर आवागमन शुरू हो जा रहा है। इसके चलते भदोही-गोपीगंज आवागमन करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान ...