पूर्णिया, दिसम्बर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लंबे समय से जारी शीतलहर, घना कोहरा और वातावरण में बनी नमी के बीच किसानों की चिंता बढ़ गई है। बदलते मौसम का सीधा असर फसलों पर पड़ने की आशंका को देखते हुए खेतों में पेस्टिसाइड स्प्रे कराने के लिए आवेदन तेज हो गए हैं। इधर विभाग ने खेतों में स्प्रे के लिए ड्रोन भी मंगा लिया है और आज से स्प्रे भी तेज हो जाएगा। खास बात यह है कि अब किसान ऑनलाइन माध्यम से स्प्रे के लिए आवेदन कर रहे हैं, जिससे प्रक्रिया पहले की तुलना में काफी आसान और पारदर्शी हो गई है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार ड्रोन से पेस्टिसाइड स्प्रे के लिए सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। ड्रोन तकनीक के जरिए कम समय में बड़े क्षेत्र में समान रूप से दवा का छिड़काव हो रहा है, जिससे मजदूरी लागत घटने के साथ-साथ किसानों को बे...