लोहरदगा, जनवरी 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के गजनी पंचायत के महुवरी गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर गांव में पारंपरिक पेसा व्यवस्था से हटकर ग्राम प्रधान चयनित करने की शिकायत की है। आवेदन के माध्यम से बताया गया कि महुवरी गांव में पारंपरिक व्यवस्था से हटकर आठ जनवरी को ग्राम प्रधान का चयन वोटिंग द्वारा किया गया है। इस संदर्भ में गांव के पहान, पुजार, महतो और ग्रामीणों की कोई सहमति नहीं है। उन्होंने डीसी से निवेदन किया है कि पेसा व्यवस्था से ग्राम प्रधान का चयन कराया जाए। आवेदन देने वालों में पुजार सोमरा उरांव, महतो सोहराई उरांव, पाहन बंधना उरांव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...