रांची, जनवरी 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड पेसा नियमावली-2025 में संशोधन की मांग को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा गया है। पत्र आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक लक्ष्मीनारायण मुंडा की ओर से प्रेषित किया गया है। इस कहा गया है कि नई नियमावली में पेसा अधिनियम के मूल प्रावधानों को कमजोर करने का प्रयास किया गया है। मांगों को रेखांकित करते हुए कहा है कि पेसा एक्ट की मूल भावना के अनुरूप नई नियमावली बनाई जाए। इसमें ग्रामसभा को वीटो पावर प्रदान करते हुए पूर्ण स्वायत्तता सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...