रांची, दिसम्बर 23 -- रांची। विशेष संवाददाता राज्य में पेसा नियमावली लागू करने को दायर याचिका पर हाईकोर्ट में अब 13 जनवरी को सुनवाई होगी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि मंगलवार को होनी वाली कैबिनेट की बैठक में नियमावली का मसौदा रखा जाएगा। सरकार से इस मामले में समय देने का आग्रह किया गया। इस आग्रह को चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 13 जनवरी को निर्धारित की। सरकार को प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया। कोर्ट ने राज्य में बालू घाटों एवं लघु खनिजों के आवंटन पर लगाई गई रोक को बरकरार रखा है। पिछली सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अदालत को बताया गया था कि पंचायती राज विभाग ने पेसा नियमावली का प्रारूप तैयार कर लिया है। पहले उक्त प्रारूप कैबिनेट ...