गुमला, दिसम्बर 31 -- भरनो, प्रतिनिधि। पेसा कानून लागू होने की खुशी में बुधवार को भरनो प्रखंड में ग्राम प्रधानों और आदिवासी पड़हा समाज के लोगों द्वारा राज्य सरकार के प्रति आभार जताने के लिए यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मारासिली पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। आभार यात्रा भरनो के नवाटोली स्थित पड़हा भवन परिसर से शुरू होकर भरनो ब्लॉक चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मैदान में पहुंची, जहां यह एक सभा में तब्दील हो गई। यात्रा के दौरान समाज की एकजुटता और पेशा कानून के समर्थन में नारे लगाए गए।सभा को संबोधित करते हुए मुखिया सुकेश उरांव ने कहा कि पेसा कानून लागू होने से आदिवासी समाज की पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था, सामाजिक अधिकारों और परंपराओं को कानूनी मान्यता मिली...