रांची, दिसम्बर 26 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। पेसा कानून को कैबिनेट से पारित होने पर शुक्रवार को बेड़ो कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। साथ ही पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। जुलूस के दौरान कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेसा कानून के लागू होने से आदिवासी बहुल क्षेत्रों में ग्रामसभा को सशक्त अधिकार मिलेगा। साथ ही स्थानीय स्वशासन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने इसे आदिवासी समाज के लंबे संघर्ष की जीत बताया। मौके पर उपप्रमुख मोद्दसिर हक, जिला परिषद सदस्य बेरोनिका उरांव, नवल किशोर सिंह, बुधराम बाड़ा, रमेश उरांव और मनकू कुजूर और समेत पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...