रांची, अगस्त 26 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा है कि हेमंत सरकार राज्य में पेसा कानून लागू करने के मामले में टालमटोल का रवैया अपना रही है। सरकार के द्वारा विधानसभा में दिए गए जवाब से इस बात की पुष्टि होती है। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने पेसा कानून से संबंधित सवाल सरकार से पूछे थे, जिसमें सरकार ने माना है कि सारी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं। विधायक ने कहा कि पूरी प्रक्रिया होने के बावजूद इसे लागू करने के प्रति कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। विधायक ने कहा कि सरकार ने अपने उत्तर में कहा कि झारखंड पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियमावली, 2024 निर्माण की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। यहां सरकार ने यह नहीं बताया कि मामला कहां अटका हुआ है और कब तक पेसा कानून लागू किया जाएगा। यह स्पष्ट दिखता...