रांची, अगस्त 26 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को पेसा कानून को लेकर दो दिनी कार्यशाला आयोजित की गई। पंचायती राज विभाग की ओर से इस कार्यशाला में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के ग्राम प्रधानों को पेसा कानून के तहत ग्रामसभा को मिले अधिकार और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही अनुसूचित क्षेत्र पेसा कानून के महत्व और व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी उपलब्ध कराई गयी। मौके पर बीपीआरओ सीताराम साहू, प्रशिक्षक हसीब अंसारी, साजिद अंसारी, अपर्णा खलखो, प्रमोद ठाकुर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...