दुमका, दिसम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवकुमार बास्की के नेतृत्व में शुक्रवार को पेसा एक्ट लागू करने की खुशी मनाया गया। इस अवसर पर आतिशबाजी किया गया एवं मिठाइयां बांटी गई एवं खुशियों मनाया गया। जिला अध्यक्ष शिवकुमार बास्की ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा पेसा एक्ट कैबिनेट से पास किया है। विभिन्न संगठनों के द्वारा यह मांग किया जाता था कि पेसा एक्ट लागू करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पेसा एक्ट कैबिनेट से मंजूरी देकर ऐतिहासिक काम किया है जो एक खुशी का विषय है। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा खुशी मनाया गया। इस अवसर पर जिला सचिव निश्चित वर्ण गोलदार, जिला संगठन सचिव रवि यादव, नगर अध्यक्ष विजय कुमार दास, नगर सचिव मोहम्मद आरिफ, नगर कोषाध्यक्ष दीपक केवट, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु चौबे, प...