जामताड़ा, अगस्त 29 -- पेसा अधिनियम को लेकर कुंडहित में शुरू हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण कुंडहित,प्रतिनिधि। पेसा अधिनियम के प्रावधानों के तहत अनुसूचित क्षेत्रो की ग्रामसभाओं को सशक्त बनाने को लेकर गुरुवार से कुंडहित में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के सभी मुखिया, उपमुखिया के अलावा प्रत्येक पंचायत से चयनित पांच-पांच परंपरागत ग्राम प्रधानों को प्रतिभागी बनाया गया है। वहीं पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामसभा के अधिकार एंव दायित्वों के विषय विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा के द्वारा किया गया। कार्यशाला में विभाग की ओर से राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सोहराब अली ने प्रति...