आरा, दिसम्बर 17 -- -पुलिस अधीक्षक एवं अभियोजन अधिकारियों की बैठक में लिया गया निर्णय -बैठक में अभियोजन पक्ष और पुलिस के बीच तालमेल मजबूत करने पर जोर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर पुलिस गंभीर मामलों में सजा दिलाने की गति बढ़ाने को लेकर एक्टिव मोड में आ गयी है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक राज की अध्यक्षता में मंगलवार को उच्चस्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। इसमें लंबित मामलों के निस्तारण और गंभीर अपराध के मामलों में दोषसिद्धि की दर बढ़ाने को गहन चर्चा की गई। साथ ही अदालती मामलों में अभियोजन पक्ष और पुलिस के बीच तालमेल को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में एसपी राज की ओर से गंभीर अपराधों के मामलों में दोषसिद्धि की दर बढ़ाने के निर्देश दिए गए। कहा कि उसके लिए लिए साक्ष्य संकलन में कोई कमी नहीं रहनी चाहिये। एसपी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद...