सीतापुर, दिसम्बर 23 -- सीतापुर, संवाददाता। पेशी पर आया एक बंदी मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। जिससे जनपद एवं सत्र न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस महकमा सक्रिय हुआ और बंदी को पकड़ने के लिए टीम लगाई गईं। वहीं सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। फरार बंदी पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं और लगभग तीन साल पहले वह जेल में बंद हुआ था। वहीं देखा जाये तो लालबाग चैराहे के मुख्य गेट पर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन उसके बाद भी बंदी का न्यायालय परिसर से भाग जाना सुरक्षा में बड़ी चूक है। बिसवां के कोंडरा गांव का रहने वाला लवकुश मिश्रा वर्ष 2022 में जिला कारागार में बंद हुआ था। उस पर लड़की भगाने और दुष्कर्म सहित कई गंभीर मामले के आरोप थे। साथ ही इसके अलावा उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में लूटपाट और अन्य आपराधिक मामलों के मुकदमें भी दर्ज हैं।...