लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- कचहरी परिसर के बाहर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। कस्बा खीरी के पट्टीरामदास निवासी पीड़ित इसरार ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने बताया कि वह एक निगरानी मुकदमे में अदालत में पेशी पर आए थे। पेशी के दौरान विपक्षी ने बहस न करने के लिए डराया-धमकाया। इसके बाद तारीख पड़ने पर जब वह अपने वकील के साथ कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर चाय पीने जा रहे थे, तभी पीछे से आए विपक्षियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...