रांची, सितम्बर 22 -- रांची। हरमू के भारत माता चौक के समीप रहने वाले शंभू साह की स्कूटी समेत जेवर व मोबाइल लेकर दो अपराधी फरार हो गए। घटना शुक्रवार की है। शंभू साह ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि अशोक नगर गेट के पास उन्हें पेशाब लगा। वह पेशाब करने के लिए अपनी स्कूटी रोकी। पेशाब करने के बाद जब वह लौटे तो स्कूटी गायब थी। स्कूटी की डिक्की में मोबाइल व सोने का चेन भी था, जिसे चोर अपने साथ ले गए। घटना के बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...