लोहरदगा, नवम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। नदिया मिनी स्टेडियम में चल रहे लोहरदगा प्रीमियर लीग में स्थानीय प्रतिभाओं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पेशेवर फुटबालरों का जज्बा और हुनर खेलप्रेमियों को रोमांचित कर रहा है। खूबसूरत खेल के नाम से मशहूर फुटबाल की खूबसूरती खिलाड़ियों के आकर्षक ड्रिबल, पास, अटैक, डिफेंस और गोल में नजर आ रही है। शुक्रवार को लीग के पांचवें दिन के मैच में पेशरार पैंथर्स ने लोहरदगा लायंस को 6-3 से शिकस्त दी। पूरे मैच में पेशरार की टीम हावी रही। लोहरदगा ने कड़ी टक्कर दी लेकिन गोल के अधिक मौके नहीं बना पायी। देर रात दूसरा मैच टाउन टाइटंस और कैरो काइनेटिक्स के बीच मैच खेला गया। मौके पर मुख्य अतिथि हिंडाल्को के उपाध्यक्ष खान शत्रुजीत कुमार, चिन्मय दास एवं राजेश अम्बष्ठ थे। इन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि पहली बार...