गढ़वा, अक्टूबर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार मेराल प्रखंड के पेशका हाई स्कूल में पीएलवी के सदस्यों ने लिगल लिटरेसी क्लास का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद नियाजउद्दीन अंसारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पीएलवी रमाशंकर चौबे ने सर्वधर्म प्रार्थना से की। उन्होंने कहा कि छात्र एवं छात्राएं देश के भविष्य हैं। अनुशासन में रहकर नियमित शिक्षा अध्ययन करें। छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य हासिल करें व नशा से दूर रहें। पीएलवी मुरली श्याम तिवारी ने कहा की जिला विधिक सेवा प्राधिकार का गठन 1987 को हुआ था। उसका मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है, जो लोग छोटे-छोटे घरेलू झगड़ों में अपना समय व रुपया की बर्बादी करते हैं। उन्हें नि:शुल्क कानूनी सहायता देने के लिए विधिक सेवा प्राधिकार तत्पर है। साथ ही घरे...