बागपत, अगस्त 27 -- बागपत। शहर के पुराना कस्बा जंगल में 24 अगस्त की सुबह यमुना नदी में घांस धोते समय पैर फिसलने से डूबे सातवीं कक्षा के छात्र का शव मंगलवार को मवीकलां गांव खादर में ईपीई के ओवरब्रिज के पास मिल गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। बेटे के शव को देख मां दहाड़े मारकर रोने लगी। छात्र के भाइयों और बहन का भी रो-रोकर बुराहाल बना हुआ है। पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। शहर के केतीपुरा मोहल्ले में रेशमा अपने बच्चों के साथ रहती है। उसका 14 वर्षीय पुत्र मोहसिन ईदगाह कॉलोनी स्थित नवाब शौकत मेमोरियल स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता था। गत दिवस 24 अगस्त को स्कूल की छुट्टी होने की वजह से मोहसिन यमुना नदी के किनारे पर बकरियों के लिए चारा लेने गया था। चारे में मिट्टी लगी होने के कारण वह यमुन...