बिजनौर, जुलाई 9 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रांतीय संगठन के आह्वान पर स्कूलों के पेयरिंग के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र एडीएम को सौंपा। पत्र में स्कूलों को मर्ज नहीं करने की मांग की और अन्य मांगों को अविलंब पूरा करने पर जोर दिया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान ,जिला मंत्री प्रशांत सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष असीम चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा अपनी मांगों को लेकर धरना देकर बैठ गए। धरना स्थल पर बैठक कर भूपेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन को ज...