गंगापार, जनवरी 13 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। जल निगम के इंजीनियरों की अनदेखी से कई दिनों से मिश्रपुर गांव स्थित पेयजल नलकूप का संचालन ठप पड़ा हुआ है जिससे पेयजल समूह से लाभान्वित होने वाले देवहटा, मिश्रपुर सहित अन्य गांवों के लोग पानी की समस्या से ग्रसित हैं। मिश्रपुर गांव के पूर्व प्रधान रामबाबू यादव सहित कई ने बताया कि पांच दिनों से नलकूप का संचालन पूरी तरह ठप है। जानकारी करने पर पता मिला कि नलकूप की मोटर खराब हो गई है। जिसकी सूचना जल निगम के इंजीनियरों को दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कुछ न हो सका। उधर पेयजल समूह रामनगर में जगह-जगह पाइप लाइन टूटी होने से कनेक्शनधारियों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क पर पानी बह रहा है। यही गंदा पानी लोगों के घरों तक भी पहुंच रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...