पटना, जुलाई 7 -- भीषम गर्मी में पेयजल संकट नहीं हो, इसको लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) निरंतर जिलों की निगरानी कर रहा है। पिछले साल जिन क्षेत्रों में पेयजल संकट के कारण टैंकर से पानी की आपूर्ति हुई थी, वहां छह हजार उच्च क्षमता वाले चापाकल लगाए जा रहे हैं। विभाग के अभियंता प्रमुख नित्यानंद प्रसाद ने कहा है कि अभी तक इस साल कहीं भी टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जरूरत नहीं पड़ी है। हर जगह स्थिति सामान्य है। वहीं, राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल योजना से पेयजल संकट की समस्या अब नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में एक करोड़ 75 लाख से अधिक परिवारों को हर घर नल का जल का कनेक्शन दिया गया है। इस साल किसी भी गांव-पंचायत से पेयजल संकट की सूचना विभाग को प्राप्त नहीं हुई है। पानी का स्तर सामान्य है, जिसके कारण चापाकल सूखने की शिकायत भी कहीं ...