सीतामढ़ी, सितम्बर 4 -- पुपरी। पेयजल की समस्या को लेकर हरिहरपुर एवं नारायणपुर के ग्रामीणों ने हरिहरपुर चौक पर सड़क को जाम किया। पुपरी से सुरसंड जानेवाली सड़क पर बांस बल्ला लगाकर लोगों से जाम कर दिया। इससे घंटों आवागमन को बाधित हो गया। इस दौरान सैकड़ों महिलाएं हाथ में झाड़ू लेकर विरोध प्रदर्शन की। पानी से त्रस्त सभी ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए नाराजी किया। इसकी सूचना मिलते हीं प्रशासन जाम स्थल पर पहुंची। बीडीओ सुगंध सौरभ, सीओ रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने लोगों को शांत करने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान अधिकारियों को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। महिलाएं अधिकारियों के समक्ष भी झाड़ू हवा में लहराती रही। बाद में काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने लोगों को शांत कर जाम को हटवाया। इस दौरान पीएचईडी के कनीय अभियंता मनीष कुमार ...