समस्तीपुर, जून 8 -- ताजपुर। ताजपुर के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं घरों तक पानी ही नहीं पहुंच रहा है तो कहीं रिचार्ज खत्म है। शेष बचे इक्के दुक्के चापाकल की हालत भी नाजुक बनी हुई है। अनेकों चापाकल फेल हो चुके हैं। कहीं पाइप फूटा है तो कहीं पानी नहीं निकल रहा है। फतेहपुरबाला वार्ड चार के लोगों ने बताया कि उनके यहां दर्जनभर से अधिक परिवार के घरों में नल जल का पानी नहीं पहुंच रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...