बागेश्वर, जनवरी 13 -- बागेश्वर। अमसरकोट पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से नगर के कई हिस्सों में पांच दिन से पानी की आपूर्ति ठप है। इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उत्तरायणी मेले में लोगों की मेहमान नवाजी बढ़ गई है। पानी नहीं आने से मेहमानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने विभाग से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। दीपांशु परिहार ने बताया कि ज्वाला देवी वार्ड के अमसरकोट लाइन के कनेक्शनों में पानी नहीं आ रहा है। पानी की समस्या को लेकर पूर्व में भी उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया। उसके बाद कुछ समय तक ही समाधान हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...