मधुबनी, जून 16 -- मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र का ततमा टोल कई बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा है। 10 हजार की आबादी वाले इस मोहल्ले के लोगों की पीड़ा है कि निगम प्रशासन यहां विकास कार्यों को लेकर गंभीर नहीं है। मोहल्ले के रामबाबू ठाकुर, हरिमोहन यादव, राम नारायण यादव, बिलटू शर्मा, गिरिधर कुमार, संजय मिश्रा आदि ने बताया कि वर्षों से इस कॉलोनी के लोग सड़क, नाला, साफ-सफाई और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। बरसात के मौसम में कॉलोनी जलजमाव से डूब जाती है और लोगों को अपने ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। इनका कहना है कि कॉलोनी में नाले का निर्माण कभी ढंग से नहीं हुआ। नालियों की सफाई भी समय पर नहीं की जाती, जिससे बारिश का पानी बहने की बजाय सड़कों पर जमा हो जाता है। यह जलजमाव सप्ताहों, कभी-कभी महीनों तक बना रहता है। पानी से सड़...