प्रयागराज, सितम्बर 10 -- पार्षद शिवसेवक सिंह ने बुधवार को रामानंदनगर के चंद्रशेखर आजाद स्कूल चौराहा पर पेयजल संकट पर लोगों के साथ बैठक की। शिवपुरी मार्ग‌‌, माली चौराहा अल्लापुर, नेता चौराहा अल्लापुर, न्यू सोहबतियाबाग, शिवनगर, डंडिया, संजयनगर, रामानंद नगर में चार महीने से पेयजल संकट के लिए जलकल विभाग को जिम्मेदार ठहराया। बैठक में पार्षद ने कहा कि इस प्रकरण को सदन में उठाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...