श्रीनगर, नवम्बर 3 -- विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत सिरोला, सेमली, मुंडोली में पेयजल आपूर्ति न होने पर सोमवार को ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कीर्तिनगर तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। आंदोलन का नेतृत्व करते हुए जिला पंचायत सदस्य खोला कड़ाकोट कविता देवी ने कहा कि ग्राम पंचायत सिरोला, सेमली, मुंडोली में विगत लम्बे समय से पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है, लेकिन कोई विभागीय कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। बताया कि समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से भी बताया गया, किंतु अभी तक पेयजल समस्या का कोई स्थायी निराकरण नहीं हो पाया है। जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सांक्रो डॉ. प्रताप ...