दुमका, नवम्बर 18 -- दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में पेयजलापूर्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जनता को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी आवश्यक कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने पेयजल विभाग के सभी प्रखंडों के कनीय अभियंताओं को निर्देशित किया कि अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में खराब पड़े जलमीनारों का सर्वेक्षण करें तथा खराबी के कारणों का स्पष्ट चिन्हीकरण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...